ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में बेंगलुरू से गिरफ्तार हुई पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि के समर्थन में कई छात्र और नेता आ गए हैं. पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भी दिशा रवि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
चिदंबरम ने ट्वीट किया है कि भारत इतनी कमजोर नींव पर ही खड़ा है कि एक 22 साल की लड़की देश के लिए खतरा बन गई है. क्या किसानों के समर्थन के लिए लाया गया टूलकिट चीनी सेना के घुसपैठ से ज्यादा खतरनाक है.
चिदंबरम ने आगे लिखा कि भारत में अजीब नाटक चल रहा है और दिल्ली पुलिस दमनकारियों के लिए एक टूल बनकर रह गया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से अत्याचार है, यह अनुचित उत्पीड़न और धमकी है. मैं दिशा के साथ एकजुटता प्रदर्शित करता हूं.
ये भी पढ़े: टूलकिट केस: दो और आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, साजिश रचने का आरोप