Padma Awards 2020: सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद्म अवॉर्ड प्रदान किए गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma swaraj), अरुण जेटली (Arun Jaitley) और जॉर्ज फर्नांडीस को मरणोपरांत पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया गया.
इनके अलावा कंगना रनौत (Kangana Ranaut), अदनान सामी, एकता कपूर के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री से डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) को भी पद्म सम्मान मिला. तो वहीं खेल जगत से दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया जबकि महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को पद्म श्री.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 119 पद्म अवॉर्ड प्रदान किए. इस साल 7 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री अवॉर्ड नवाज़े गए. इनमें से 16 शख्सियतों को मरणोपरांत सम्मान दिया गया. पद्म अवॉर्ड हासिल करने वालों में 29 महिलाएं शामिल हैं. पद्म पुरस्कारों के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के ‘उत्कृष्ट कार्य या योगदान' को सराहा जाता है.