बालाकोट एयर स्ट्राइक को दो साल पूरा हो चुका है. अब शनिवार को भारतीय एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान ने एक और प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में विंग कमांडर दोनों देशों की सलामती और दोनों देशों के बीच अमन कायम हो इसकी बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कई जगह कट मालूम पड़ते हैं जो साफ कर रहे है कि पाकिस्तान द्वारा इस वीडियो को जारी करने का मकसद सिर्फ प्रोपेगैंडा है. इसके बावजूद आप देख सकते हैं कि वो पाकिस्तानी कैद में होते हुए भी सधे शब्दों में अपनी बात कह रहे हैं. बता दें कि ये वीडियो उस वक्त का है जब अभिनंदन पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को ढेर कर दिया था, और वो उनका मिग-21 जेट लेकर गिर गए थे. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था.