देश की राजधानी दिल्ली (Delhi ) के लक्ष्मी नगर इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किए गए संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी अशरफ (Pakistani Terrorist) ने दिल्ली पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. एबीपी न्यूज ने पुलिस के हवाले से दावा किया है अशरफ ने ISI के इशारे पर भारत में काम कर रहा था. उसने बूल किया है कि साल 2011 में दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट से पहले उसने कोर्ट परिसर की रेकी की थी.
पुलिस के सामने मोहम्मद अशरफ ने पूछताछ में बताया कि उसने इंडिया गेट और लाल किले की भी रैकी की थी. उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में युमना के किनारे से AK-47 के साथ दूसरे हथियार और कई राउंड गोलियां बरामद की. ये हथियार बालू में छुपा कर रखे गए थे.
आपको बता दें कि अशरफ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक खुफिया सूचना के बाद लक्ष्मी नगर इलाके के रमेश नगर से गिरफ्तार किया था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो बीते दस सालों से दिल्ली में रह रहा था. उसने अपना फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है.