मंगलवार को पंजाब में हुई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आंदोलन में विदेशी ताकतों को लेकर बड़ी बातें कही. कैप्टन ने कहा है कि आंदोलन पर पाकिस्तान की नजर है और उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वो बोले कि इससे पहले की चीजें हाथ से निकल जाएं इसका हल निकालना होगा. बैठक में एक अहम प्रस्ताव भी पास किया गया जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले और किसानों को एमएसपी की गारंटी दे. साथ ही 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है और जिनके नाम FIR में दर्ज हैं उनको जेलों से तुरंत रिहा किया जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैप्टन सरकार विधानसभा में एकबार फिर से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास करने पर विचार कर रही है.