पड़ोसी देशों को कोरोना का टीका देने के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने अहम बयान दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से कभी टीके की मांग ही नहीं की गई, इसलिए उसे टीका नहीं दिया गया. श्रीवास्तव ने कहा, जहां तक मेरी जानकारी है पाकिस्तान ने अब तक टीके की मांग नहीं की है, न ही सरकार के स्तर पर और न ही व्यावसायिक स्तर पर. इसीलिए भारत ने पाकिस्तान को टीका नहीं दिया. अनुराग ने कहा कि भारत टीका निर्माण का वैश्विक गढ़ है, लोगों में भारत से टीका लेने में उनका ही हित है. उन्होंने बताया कि भारत ने अब तक भूटान, मालदीव, नेपाल, म्यांमार, मॉरिशस, ब्राजील, सेशल्स और बांग्लादेश को देश में बना टीका उपलब्ध कराया है.