साल 2015 में पाकिस्तान से भारत लौटी मूक-बधिर भारतीय लड़की गीता को उसकी असली मां मिल गई है. गीता को उसकी मां महाराष्ट्र के नैगांव में मिली है. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक ईधी ट्रस्ट चलाने वाली बिलकिस ईधी ने इस बात की जानकारी दी है. ईधी ट्रस्ट ने ही गलती से पाकिस्तान पहुंची गीता को आसरा दिया था और साल 2015 में भारत सुरक्षित भेजा था. साढ़े 4 साल की मशक्कत के बाद गीता को उनकी मां मिली है. इसकी पुष्टि डीएनए टेस्ट से हुई. गीता के पिता का निधन हो चुका है और मां ने अब दूसरी शादी कर ली है. गीता का असली नाम राधा वाघमारे है. बता दें कि साल 2015 में गीता को सुरक्षित भारत वापस लाने में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अहम भूमिका थी.