दुनियाभर में निराधार दुष्प्रचार करने को लेकर भारत ने पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई है. बुधवार को जिनेवा में भारत के पर्मानेंट मिशन में सेकेंड सेकरेट्री सीमा पुजानी ने कहा कि, भारत के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए पाकिस्तान का लगातार अलग-अलग मंचों का गलत इस्तमाल करना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं, और यहां कि जुड़ी हर परेशानी का हल भारत का आंतरिक मामला है. पुजानी ने ये भी कहा कि दुनिया में सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाले देशों में शुमार देश भारत पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके.