भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम के समझौते (Ceasefire Agreement) के सौ दिन पूरे होने के मौके पर सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Army Chief General MM Naravane) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ दूरियों को पाटने की जिम्मेदारी पाकिस्तान (Pakistan) की है. नियंत्रण रेखा पर संघर्ष-विराम का लंबे समय तक कायम रहना पड़ोसी देश की गतिविधियों पर निर्भर करता है.
बता दें कि नरवणे दो दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दौरे पर गए थे. दौरा खत्म होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते लेकिन पहली गोली हम नहीं चलाएंगे. उन्होंने कहा कि विश्वास बहुत कठिन चीज है और इसे पैदा होने में बहुत समय लगता है. दोनों देशों में लंबे समय तक अविश्वास रहा है लिहाजा हालात रातों-रात नहीं बदल सकते. जनरल ने कहा कि सीमा पर आतंकी ढांचा अभी पूरी तरह मौजूद है, इसलिए तैयारियों में कोई ढील नहीं दी जाएगी. सेना प्रमुख ने साफ किया कि निकट भविष्य में सैनिकों की संख्या कम नहीं की जाएगी.