अफगानिस्तान में तालिबान और ISIS-K के खौफ के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकियों ने कुछ दिन पहले कंधार जाकर तालिबान (Taliban) के नेताओं से मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दहशतगर्दों ने भारत में अपनी गतिविधियां चलाने के लिए तालिबान की मदद मांगी है.
खुफियां एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर माना जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी इन आतंकी संगठनों के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बड़ी साजिश को अंजाम देने में जुटी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों को ये भी इनपुट मिले हैं कि तालिबानी आतंकियों से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जैश के 38 दहशतगर्द पीओके पहुंचे है, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही इंटेलीजेंस एजेंसियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है.