आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के मौक पर पारंपरिक कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार के मंत्री सहित लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू नहीं पहुंचे. इसे लेकर कांग्रेस ने अब केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है.
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर लिखा, 'संसद के केंद्रीय हॉल में जिन लोगों की तस्वीरें लगी हैं उनकी जयंती मनाने के लिए आयोजित होने वाले पारंपरिक कार्यक्रम के दौरान संसद में अलग नजारा दिखा. लोकसभा स्पीकर अनुपस्थित रहे. राज्यसभा के चेयरमैन अनुपस्थित रहे. एक भी मंत्री वहां मौजूद नहीं था. क्या इससे ज्यादा भी कुछ जघन्यता हो सकती है?'
बता दें कि हर साल संसद भवन के अंदर जिन लोगों की तस्वीर लगी है, उनकी जयंती पर पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें सरकार, विपक्ष के साथ लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति यानी उपराष्ट्रपति भी शिरकत करते हैं. यही वजह थी कि रविवार 14 नवंबर को नेहरू की जयंती के मौके पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.