Parambir Singh: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. सरकारी वकील शेखर जगताप ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की मुंबई पुलिस की एप्लिकेशन को मंजूर कर लिया है.
अब, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) कभी उसके कमिश्नर रहे परमबीर सिंह को वॉन्टेड बताते हुए भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर सकेगी. सरकारी वकील ने कहा कि अगर परमबीर सिंह 30 दिनों के भीतर कानून के सामने नहीं आते तो मुंबई पुलिस उनकी प्रॉपर्टी को कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी. परमबीर सिंह पर वसूली का केस दर्ज है, उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट इशू है लेकिन वो लापता हैं.