Parambir Singh Suspended: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और फिलहाल महाराष्ट्र होमगार्ड्स के महानिदेशक परमबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. उनपर सर्विस रूल के उल्लंघन का आरोप है, यही नहीं परमबीर सिंह के खिलाफ उगाही के भी कई केस दर्ज हैं. आपको बता दें कि तीन हफ्ते के बाद गुरुवार को ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhav Thakre) एक सर्जरी के बाद अस्पताल से लौटे हैं.
IPS परमबीर सिंह को ‘एंटीलिया’ कांड (Antilia Case) के बाद मार्च में मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद परमबीर ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर पुलिस अधिकारियों के जरिए वसूली करवाने का आरोप लगाया था.
परमबीर सिंह पर उगाही के कम से कम 5 केस दर्ज हैं, जिसके बाद वो लंबे समय तक फरार हो गए थे. मुंबई की अदालत ने उन्हें भगोड़ा भी घोषित किया था. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर प्रोटेक्शन के बाद वो सामने आए हैं.