29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. रविवार 28 नवंबर को संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक होनी है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. बता दें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 20 नवंबर को ये जानकारी दी थी कि 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और 23 दिसंबर को खत्म होने की संभावना है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा था कि उम्मीद है कि सदन सुचारू रूप से चलेगा और सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस लेने का मुद्दा भी संसद के शीतकालीन सत्र में उठाया जा सकता है. संसद के बाहर किसान तो अंदर विपक्ष भी सरकार को MSP गारंटी कानून पर घेरने को तैयार है. इसके अलावा विपक्ष महंगाई पर भी सरकार को घेर सकता है.
ये भी पढ़ें| Petrol-Diesel Price: छत्तीसगढ़ में भी कम हुए तेल के दाम, पेट्रोल पर 1% तो डीजल पर 2% वैट घटा