संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) 29 नवंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा. सरकार का दावा है कि वो हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है जबकि विपक्ष (Opposition) सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा है कि शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिये वो सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि सत्र सुचारू रुप से चलेगा.
ये भी पढ़ें: UP Congress: चित्रकूट में प्रियंका गांधी ने जगाई महिला शक्ति, 'सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो...'
वैसे इस सत्र के भी हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों (Congress, Trinamool Congress, Left parties) सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने आगामी संसद सत्र के दौरान पेगासस जासूसी मामले, महंगाई, तीन कृषि कानूनों, ईडी-सीबीआई चीफ के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर लाए गए अध्यादेश और BSF का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने सहित कई अलग अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की बात कही है. दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि नियमों के मुताबिक सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है.