राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन पर जारी गतिरोध शुक्रवार को भी जारी रहा और सभापति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया. राज्यसभा की कार्यवाही अब सोमवार को होगी. स्थगन के फैसले से पहले वेंकैया नायडू ने कहा कि मैंने पक्ष व विपक्ष के सांसदों से बात की है, आप लोग संसद की कार्यवाही को सामान्य तरीके से चलने के लिए कुछ मुद्दों पर आम सहमति बनाएं.
ये भी देखें । Goa Elections : ममता ने बीजेपी-कांग्रेस को बताया 'कांग्रेस जनता पार्टी', MGP के साथ गठबंधन पर लगाई मुहर
मालूम हो कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस और TMC के 12 सांसदों को अशोभनीय आचरण के चलते इस सत्र की शेष अवधि से भी निलंबित किया गया था और विपक्ष इन सांसदों के निलंबन की वापसी की मांग पर अड़ा है. वहीं गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी की मांग को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. हंगामे के बीच लोकसभा को भी दोपहर दो बजे तक स्थगित किया गया था.