बीते कई दिनों की ही तरह बुधवार को भी संसद (Parliament Hungama) में एक बार फिर पेगासस जासूसी (Pegasus) , कृषि कानून समेत कई दूसरे मुद्दों को लेकर खासा हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में विपक्षी सांसद पेगासस और कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग को लेकर लगातार सदन में नारेबाजी करते रहे और पोस्टर लहराते रहे, सुबह 11.30 बजे लोकसभा की चेयर पर राजेंद्र अग्रवाल थे, हंगामे के दौरान अग्रवाल विपक्षी सांसदों को समझाने लगे और अपनी सीट से खड़े हो गए.
उन्होंने सांसदों से कहा कि वो प्लेकार्ड और नारे लगाना बंद करे वरना उन्हें कार्रवाई करनी पड़ेगी. इससे पहले शिरोमणि अकाली दल की सासंद हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रनवीत सिंह बिट्टू के बीच जमकर बहसबाज़ी हुई, हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब कृषि बिल पास हो रहे थे तब आप कहां थे. जबकि कांग्रेस ने कृषि बिल पास कराने में अकाली दल का हाथ बताया है.