संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र नवंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में जल्द ही फैसला किया जा सकता है. माना जा रहा है कि ये सेशन 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चल सकता है. तारीख तय करने के लिए जल्द ही संसदीय मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की बैठक में होने की संभावना है, जिसमें अंतिम फैसला किया जा सकता है. दरअसल पिछले साल कोरोना की वजह से संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हो पाया था हालांकि इस बार रेगुलर सेशन होने की संभावना है.
अगस्त में खत्म हुआ मॉनसून सेशन पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों की वजह से हंगामेदार रहा. ऐसे में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शीतकालीन सेशन (Winter Session) का भी हंगामेदार होना तय माना जा रहा है.