डेटा सुरक्षा विधेयक को लेकर बनी संसद की संयुक्त समिति के सामने गूगल और Paytm के अधिकारी गुरुवार को अलग-अलग समय पर पेश हुए. इस दौरान गूगल और Paytm के अधिकारियों को कई मुश्किल सवाल झेलने पड़े. NDTV की खबर के मुताबिक संयुक्त समिति ने दोनों कंपनियों के अधिकारियों से पूछा कि उनकी कंपनियों में चीन का निवेश कितना है? खासकर गूगल से पूछा गया कि चीन के साथ उनका क्या लिंक है? साथ ही ये भी पूछा गया कि गूगल भारत में कितना पैसा कमाता है? गूगल से भारत में उसके गूगल पे और यू ट्यूब से आने वाले रेवेन्यू के बारे में भी बताने को कहा गया. गूगल से कमेटी के सदस्यों ने सवाल किया कि वह भारतीय यूजर्स के निजी डेटा को कहां स्टोर करता है और क्यों? फिलहाल गूगल और पेटीएम दोनों को आदेश दिया गया है कि वो लिखित में अपनी कमाई और कॉर्पोरेशन टैक्स पेमेंट की जानकारी समिति के सामने पेश करें.