युमना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से गुजरने वाले सभी कमर्शियल वाहनों (commercial vehicles) को अब ज्यादा टोल रेट (Toll Rate) चुकाना होगा. यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने व्यवसायिक वाहनों के लिए टोल रेट में बढ़ोतरी की है. बस, ट्रक, एलसीवी और एमएवी, एससीएम वाहनों के लिए टोल दरों में इजाफा किया है. इन वाहनों के टोल में पांच रुपये की बढ़ोतरी की है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर, मथुरा और आगरा तीन टोल प्लाजा (toll plaza) हैं. इन तीनों से गुजरने के लिए 15 रुपये ज्यादा देने होंगे. टोल रेट की ये नई दरें 25 सितंबर की आधी रात से लागू कर दी गईं है. बता दें कि कार, वैन समेत दो पहिया और तिपहिया वाहनों की दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है.