Pathankot Army Camp Attack: पांच साल पहले बड़ा आतंकवादी हमला (Terrorist Attack) झेल चुके पंजाब (Punjab) के पठानकोट आर्मी कैंप के गेट पर रविवार देर रात करीब 2.30 बजे ग्रेनेड अटैक हुआ है. कुछ बाइक सवारों में कैंप के त्रिवेणी द्वार गेट पर ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए. हमले में कोई घायल नहीं हुआ है...फिलहाल पठानकोट और आसपास के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है और CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है.
फिलहाल अमृतसर, जालंधर, बठिंडा, गुरदासपुर और अन्य सभी शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. नाकों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. बता दें कि पठानकोट भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण रक्षा ठिकानों में से एक है. यहां पर वायुसेना स्टेशन, सेना गोला-बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड और बख्तरबंद इकाइयां हैं. जनवरी 2016 में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में पांच आतंकी मारे गए थे, वहीं सेना के करीब 8 जवान शहीद हो गए थे.