Patna Gandhi Maidan Blast: पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 में PM नरेंद्र मोदी की रैली (Narendra Modi's rally) में हुए सीरियल ब्लास्ट केस (Serial blast case) में बुधवार को फैसला आ गया. बम धमाकों के मामले में NIA की विशेष अदालत ने 9 अभियुक्तों को दोषी करार दिया, जबकि एक आरोपी को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया. कोर्ट ने इस मामले में सजा सुनाने के लिए एक नवंबर की तारीख मुकर्रर की है. मामले में कुल 11 लोग आरोपी थे. जिसमें एक नाबालिग था.
यह भी पढ़ें: Stubble Burning: एक हफ्ते में 218% बढ़े पराली जलाने के मामले, दूषित हुई दिल्ली की आबोहवा
21 अगस्त 2014 को हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी, नोमान अंसारी, मो. मुजिबुल्लाह अंसारी, मो. इम्तियाज आलम, अहमद हुसैन, फकरुद्दीन, मो. फिरोज असलम, इम्तियाज अंसारी, मो. इफ्तिकार आलम, अजहरुद्दीन कुरैसी और एक नाबालिग के खिलाफ NIA ने चार्जशीट दायर की थी.
बता दें कि 8 साल पहले 27 अक्तूबर 2013 में पटना के गांधी मैदान में PM मोदी की रैली में सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इस धमाके में 7 लोगों की जान चली गई थी और 90 लोग घायल हो गए थे. हालांकि इन धमाकों के बाबजूद रैली भी हुई और नरेंद्र मोदी ने इसे संबोधित भी किया था.