Pawar on Petrol-Diesel: पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई बेतहाशा वृद्धि से त्रस्त जनता को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम कर कुछ राहत दी. इसके बाद कई राज्यों खासकर बीजेपी शासित राज्यों ने वैट भी घटाया जिसके बाद भाजपा विपक्षी राज्यों पर निशाना साध रही है.
वैट कम करने को लेकर एनसीपी (NCP) के मुखिया शरद पवार (Sharad pawar) ने बयान दिया है. सीनियर पवार ने कहा है कि, "हमें इस मुद्दे पर राज्य सरकार से बात करनी होगी. वे निश्चित रूप से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर राहत देंगे, लेकिन केंद्र को राज्य को जल्द से जल्द जीएसटी मुआवजा देना चाहिए. इसके बाद ही लोगों की मदद के लिए यह फैसला लेना संभव होगा."