Sharad Pawar: करीब साल भर से चल रहे किसान आंदोलन (Farmer protest) को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) से अपनी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध से संवेदनशीलता के साथ निपटना चाहिए. ध्यान रखना चाहिए कि अधिकतर प्रदर्शनकारी पंजाब (Punjab) से हैं, जो एक सीमावर्ती राज्य है. उन्होंने कहा कि पूर्व में पंजाब को अशांत करने की कीमत देश भुगत चुका है. पवार ने कहा कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. दरअसल शरद पवार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की खालिस्तानी आतंकवाद के दौरान हत्या का जिक्र कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Ajit Doval: अफगानिस्तान के मुद्दे पर दिल्ली में बैठक! भारत ने पाक NSA को भी दिया न्योता
शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को मेरी सलाह है कि पंजाब के किसानों को परेशान मत कीजिए, यह सीमावर्ती राज्य है. अगर हम सीमावर्ती क्षेत्रों के किसानों और लोगों को परेशान करते हैं, तो उसके अलग परिणाम होंगे. NCP प्रमुख ने कहा कि पंजाब के किसान चाहे वे सिख हों या हिंदू, उन्होंने खाद्य आपूर्ति में अहम भागीदारी निभाई है.