मंगलवार को पेगासस जासूसी मामले (Pegasus case) में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार (Central Government) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट ने 10 दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि सरकार को उन आरोपों का जवाब देना चाहिए जिनमें कहा गया है कि इजरायली स्पाईवेयर (Israeli spyware) का इस्तेमाल अलग-अलग फोन पर किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया मिलने के बाद ही जांच के लिए समिति बनाने पर फैसला करेगा.
यह भी पढ़ें: Covid: भारत में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, एक दिन में 25 हजार केस और 437 मौतें
केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मामले में इस तरह के सॉफ्टवेयर तो सभी देश खरीद रहे हैं. हमारे पास छुपाने को कुछ नहीं है लेकिन जिस तरह की मांग याचिका में की जा रही है, उससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.