Pegasus Snooping Case: द हिंदू अखबार के पूर्व चीफ एडिटर एन राम (N Ram) और एशियानेट के फाउंडर शशि कुमार (Sashi Kumar) ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पेगासस जासूसी कांड की न्यायिक जांच की मांग की है. इस अर्जी में मांग की गई है कि ये जांच एक सिटिंग या रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कराए जाने की मांग की गई है.
याचिका में मांग की गई है कि केंद्र सरकार को निर्देश दिए जाएं कि वो बताए उसने या उसकी किसी एजेंसी ने पेगासस स्पाइवेयर के प्रयोग से सीधे या अप्रत्यक्ष तौर ऐसी सर्विलांस करवाई है या नहीं.
याचिका में पूछा गया है कि क्या पत्रकारों, डॉक्टरों, वकीलों, केंद्रीय मंत्रियों के फोन में पेगासस डालकर टार्गेटेड सर्विलांस किया गया था ? याचिका में ये भी पूछा गया है कि क्या ऐसी हैकिंग बोलने की आजादी को और विरोध जताने के अधिकार को दबाने की कोशिश है ? याचिका में कहा गया है कि मोबाइल फोन जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर नियंत्रण संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है.