बहुचर्चित पेगासस जासूसी (Pegasus Row) मामले की सुनवाई एक बार फिट टल गई है. क्योंकि केन्द्र सरकार ने हलफनामा दाखिल करने के लिए सर्वोच्च न्यायलय से और वक्त मांगा है..जिससे स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 13 सितंबर तय कर दी है.
सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि हलफनामा दाखिल करने के लिए सरकार को और वक्त की जरुरत है. याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने भी इसका विरोध नहीं किया. जिसके बाद चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने केंद्र सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
आपको बता दें कि इस मामले में 17 अगस्त को पिछली सुनवाई हुई थी. जिस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 2 पन्ने का संक्षिप्त जवाब देते हुए एक विशेष कमिटी बनाने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि पेगासस जासूसी मामले में फिलहाल कोर्ट केंद्र सरकार के जवाब का इंतजार कर रहा है.