सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) बहुचर्चित पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Snooping case) में सुनवाई करेगा. कुछ खास लोगों की हुई कथित जासूसी की स्वतंत्र जांच के अनुरोध से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होगी.
इससे पहले 7 सितंबर को केंद्र सरकार ने CJI एनवी रमणा की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ से जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा था. जिससे स्वीकार करते हुए बेंच ने अगली सुनवाई की तारीख 13 सितंबर रखी.
बता दें कि इस इजरायली सॉफ्टवेयर की मदद से फोन के जरिए देश के कुछ चर्चित और दिग्गज हस्तियों की जासूसी का आरोप है. मानसून सत्र के दौरान यह मामला जमकर उछला था, विपक्षी दलों ने संसद से सड़क तक केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया था.
ये भी पढ़ें: J&K: श्रीनगर में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद...आतंकी ने पीछे से मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात