तीसरी लहर को लेकर IMA की चेतावनी के बाद सरकार ने भी अब कोरोना (Corona Third Wave) को लेकर लोगों के लापरवाह रवैये पर उंगली उठाई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि लोग कोरोना के तीसरी लहर की बात को मौसम के अपडेट की तरह ले रहे हैं और इसे लेकर गंभीर रवैया बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा है. दरअसल पिछले दिनों देश के कई हिल स्टेशन्स से लोगों की कोरोना उल्लंघन को लेकर भयावह तस्वीरें सामने आई थी जिसके बाद ना सिर्फ डॉक्टर्स बल्कि सरकार की भी चिंता बढ़ गई है, इसके साथ ही सरकार की ओर से ये बताया गया कि उन्होंने कहा कि 13 जुलाई को समाप्त हुए हफ्ते में देश के 55 जिलों में 10 फीसद से अधिक कोरोना की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई है.
कोविड मैनेजमेंट में राज्यों का सहयोग करने के लिए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, ओडिशा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा 10 राज्यों में केंद्रीय टीमों की तैनाती की गई. वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि दुनिया आज कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रही है और भारत में इसे रोकने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा.