AIIMS- दिल्ली के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने देश में रेमडेसिवीर (Remdesivir) इंजेक्शन को लेकर मची मारा मारी पर स्पष्टीकरण दिया है. डॉ गुलेरिया बोले कि लोग इस दवा को मैजिक बुलेट ना समझें और इसका इस्तेमाल हर मरीज के लिए आवश्यक नहीं है. डॉ गुलेरिया बोले कि लोग रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन को लेकर पैनिक ना बनाएं और कोशिश करें कि जिन लोगों को सही मायनों में इन दोनों चीजों कि जरूरत है उनको ये मिले. डॉ गुलेरिया ने इस बात पर भी चिंता जताई कि लोग रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन को स्टॉक कर रहे हैं और इसके कारण बाजार में इसकी शॉर्टेज हो गई है.