Bangalore Heavy Rain: दक्षिण भारत में भारी बारिश के बाद कर्नाटक (karnatka) के बेंगलुरु (Bangalore) और तमिलनाडु (Tamilnadu) के चेन्नई (Chennai) में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बेंगलुरु के उत्तरी इलाके में रविवार रात जमकर बारिश हुई है जिसके बाद आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई रिहायशी इलाकों जैसे एलहंका, नागवारा, कोगिलु क्रॉस और विद्यारण्यपुरा में बारिश की वजह से ज्यादा पानी भर गया है. उधर, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के मनाली उपनगर के कई हिस्सों में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. उत्तरी-पूर्वी मानसून के कारण तमिलनाडु में इस बार सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.
इसके साथ आंध्रप्रदेश में पेन्ना नदी में बाढ़ की वजह से सैकड़ों वाहन और यात्री फंस गए हैं. जिसकी वजह से राज्य के दक्षिणी हिस्से को देश के दूसरे भागों से जोड़ने वाले रेल मार्ग पर 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर कर दिया गया है. अफसोसनाक बात ये है कि बाढ़ के पानी में कई शव मिले हैं. जिसके बाद सरकारी आंकड़ों में बारिश की वजह से हुई घटनाओं में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है.