किसान आंदोलन में शामिल चार किसानों की हत्या की बात कहने वाला संदिग्ध शख्स योगेश एक बार फिर अपने बयान से पलट गया है.अब उसका कहना है कि उसने किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के दबाव में हत्या की बात कही थी.योगेश ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कुछ लोगों ने कैंप में ले जाकर मारपीट की और फिर दबाव बनाया कि उसे वही करना होगा जो वो लोग कहेंगे.उसका दावा है कि उसे एक झूठी कहानी मीडिया के सामने पेश करने को कहा गया. इससे पहले योगेश ने बयान दिया था कि उसे किसान नेताओं की हत्या करने के निर्देश दिए गए थे. दरअसल इश शख्स को दिल्ली को आंदोनलस्थल सिंघु बॉर्डर से किसानों ने पकड़ा था, वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेस में उसने बताया था कि उसे 26 जनवरी के दिन चार किसान नेताओं की हत्या करने के उद्देश्य से लाया गया था.