बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ गुरुवार की शाम बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें कंगना रनौत पर उनके ट्विटर अकाउंट के जरिए लगातार देश में 'नफरत और घृणा' फैलाने का आरोप लगाया गया है. याचिका में कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया कि कंगना अपने उग्र ट्वीट्स के जरिए देश को विभाजित करने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाए. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि ट्विटर ही एकमात्र ऐसा मंच नहीं है जहां वह अपनी राय दे सकती हैं.