देश में लगातार पांचवें दिन तेल (Petrol Diesel) की कीमतों (prices) में उछाल जारी है. रविवार को डीजल के दाम 34 से 38 पैसे तो पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े हैं. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली (delhi) में पेट्रोल का दाम 107.59 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.46 रुपये व डीजल की कीमत 104.38 रुपये प्रति लीटर है. देश के तकरीबन सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमतें शतक पार कर चुकी हैं.
सबसे खराब हालत मध्यप्रदेश , राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में है. देश में राजस्थान के श्रीगंगानगर में तेल सबसे महंगा है. यहां पेट्रोल 119.69 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 110.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर MP के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमत 119 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है. तेल कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट (international market) में क्रूड ऑयल (crude oil) के बढ़ते भाव को इसकी वजह बता रही हैं.