देश में एक बार फिर डीजल के दामों में बढ़ोतरी (Diesel Price hike) होने लगी है. घरेलू बाजार में डीजल लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ है, जबकि पेट्रोल (Petrol) की कीमत में कोई तब्दीली नहीं हुई. तेल कंपनियों (Oil companies) के लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक डीजल के भाव में 25 से 27 पैसे तक प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. फिलहाल दिल्ली में डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल के दामों (Diesel Price) में बीते 4 दिनों में 3 बार बढ़ोतरी हुई है. अब आपको बताते हैं देश के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल डीजल के दाम.
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.19 88.82
मुंबई 107.26 96.41
कोलकाता 101.62 92.42
चेन्नई 98.96 93.93
बेंगलुरु 104.70 94.80
भोपाल 113.86 98.19
लखनऊ 98.30 89.73
पटना 107.68 95.40
यह भी पढ़ें: Amazon के खिलाफ RSS! पांचजन्य ने बताया 'ईस्ट इंडिया कंपनी 2.0