देशभर में महंगा पेट्रोल (Petrol and Diesel) जनता के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. इस बीच पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमत को लेकर पेट्रोलियम मंत्री (Petroleum Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इसकी अहम वजह बताई है. उन्होंने कहा कि देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इसलिए कम नहीं हो रही हैं, क्योंकि राज्य सरकारें इसे GST के दायरे में नहीं लाना चाहती हैं.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्य में पेट्रेल की कीमत 100 रूपये के पार हो गई हैं. क्योंकि यहां TMC सरकार भारी टैक्स लगा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार 32 रूपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल पर टैक्स के रूप में लेता है. पेट्रोल पर लिए गए टैक्स का इस्तेमाल कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जाता है.