भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की भारी किल्लत के बीच अच्छी खबर है. अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने भारत सरकार से अपने कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीके के लिए मंजूरी मांगी है. कंपनी ने इसके लिए बकायदा पूरा ब्यौरा साझा किया है और दावा किया है कि इसकी कोरोना वैक्सीन 12 साल और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए सुरक्षित और बेहद प्रभावी है.
कंपनी ने ये भी कहा है कि उसके टीके को एक महीने के लिये 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखा जा सकता है. इससे पहले फाइजर के मुताबिक वह इस साल के आखिरी तक भारत को पांच करोड़ टीके उपलब्ध कराने को तैयार है लेकिन वह भारत सरकार से क्षतिपूर्ति सहित कुछ शर्तों में बड़ी छूट चाहती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों भारत सरकार और फाइजर के अध्यक्ष अल्बर्ट बुर्ला के बीच बैठक हुई है. जिसमें केन्द्र सरकार के जरिये टीके की खरीद की बात हुई है.
यह भी पढ़ें | कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार: 24 घंटे में 2.11 लाख नए मरीज, 3,842 की हुई मौत