देशभर में टीकाकरण (Vaccination) तेज होने के साथ ही अब विदेशी वैक्सीन फाइजर को (Pfizer in final stages to get approval) भी जल्द ही इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है. मंगलवार को फाइजर के सीईओ अलबर्ट बूर्ला (Pfizer CEO Albert Bourla)ने बताया कि फाइजर वैक्सीन को भारत में मंजूरी आखिरी चरण में है. कंपनी को उम्मीद है कि वो जल्द ही भारत सरकार से करार (finalize an agreement with the govt) को अंतिम रूप दे देंगे.
बता दें कि पिछले कई दिनों से फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर भारत में अपनी COVID-19 वैक्सीन की 'जल्द मंजूरी' की मांग कर रही है और इस बाबत सरकार से लगातार बातचीत चल रही है.