देश के चर्चित लोगों के फोन की कथित जासूसी से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है. इनमें दो मौजूदा केंद्रीय मंत्रियों, तीन विपक्षी नेताओं, 40 से ज्यादा पत्रकारों, एक न्यायाधीश और सुरक्षा एजेंसियों के पूर्व तथा वर्तमान प्रमुखों के अलावा कई उद्योगपतियों व कार्यकर्ताओं के फोन नंबर शामिल हैं. लीक हुई लिस्ट में हिंदुस्तान टाइम्स, इंडिया टुडे, नेटवर्क 18, द हिंदू और इंडियन एक्सप्रेस के टॉप पत्रकार शामिल हैं. फ्रांस की संस्था Forbidden stories और एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty International) ने मिलकर खुलासा किया है कि इजरायली कंपनी NSO के स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus) के जरिए दुनिया भर की सरकारें पत्रकारों, कानूनविदों, नेताओं और यहां तक कि नेताओं के रिश्तेदारों की भी जासूसी करा रही हैं.
भारत सरकार ने इस मामले पर कहा है कि सरकार पर कुछ लोगों की जासूसी का जो आरोप लगाया गया है उसका कोई मज़बूत आधार नहीं है और न ही इसमें कोई सच्चाई है. वहीं पेगासस नाम के जिस स्पाई वेयर से फोन हैक करने की बात सामने आ रही है उसे तैयार करने वाली कंपनी NSO ने तमाम आरोपों से इनकार किया है. ये कंपनी दावा करती रही है कि वो इस प्रोग्राम को केवल मान्यता प्राप्त सरकारी एजेंसियों को बेचती है और इसका उद्देश्य "आतंकवाद और अपराध के खिलाफ लड़ना" है.
आपको बता दें कि साल 2019 में पिगासस के जरिए ही भारत समेत दुनिया के करीब 1,400 पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी हुई थी. इसके अलावा अमेजन के CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का Whatsapp भी इसी सॉफ्टवेयर से हैक हुआ था.
ये भी पढ़ें: Pegasus Phone Hacked: पत्रकारों की जासूसी में भारत भी शामिल! केंद्र ने कहा- यह छवि खराब करने की कोशिश