मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने देश में बेतहाशा बढ़ती मंहगाई पर सफाई दी है. गुरूवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वेबिनार में गोयल ने कहा कि सरकार बढ़ती मंहगाई को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश में चावल और दाल के दाम स्थिर रहेंगे, और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले वाली किसी भी चीज के दामों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा. तेल के बढ़ते दामों पर भी गोयल ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी की वजह से भारत में तेल की कीमतों में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.