Railway Platform Ticket Price: भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 30 रुपए से घटा कर 10 रुपए कर दी है, यानि कोविड से पहले वाला रेट. कोरोना के चलते इन टिकटों की कीमत बढ़ाकर 30 रुपए की गई थी ताकि कम लोग प्लेटफॉर्म पर आएं जिससे भीड़ में कमी हो.
इससे पहले सेंट्रल रेलवे ने मुंबई रीजन में प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 50 रुपए से घटाकर 10 रुपए की थी, ये आदेश गुरुवार 25 नवंबर से लागू हो चुका है.
आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने ट्रेनों में पैंट्री सर्विस भी शुरू कर दी है, यानि सफर के दौरान अब आपको पहले की ही तरह पका हुआ खाना मिल सकेगा. कोरोना के प्रकोप के चलते बीते करीबन एक साल से ट्रेनों में खाने पीने की सर्विस बंद थी.