सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कोरोना (Corona) से जुड़े मामलों के संबंध में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें मांग की गई है कि पीएम केयर फंड (PM Care Fund) को भी एक पार्टी बनाया जाए. दाखिल की गई अर्जी में कहा गया है कि पीएम केयर फंड एक महत्वपूर्ण पक्ष है और इसके जरिए कोरोना से सबंधित सप्लाई और सर्विसेस के लिए फंडिंग की जा रही है.
पीएम केयर फंड का मुख्य मकसद पब्लिक हेल्थ इमर्जेंसी की स्थिति में किसी भी तरह की सहायता और रिलीफ देना है, ऐसे में पीएम केयर्स फंड के जरिए आवश्यक वस्तुओं के वितरण व आपूर्ति से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है. याचिका में ये भी कहा गया है कि फंड से हुए आवंटन के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है और कोर्ट को फंड की वर्तमान स्थिति का खुलासा करने का निर्देश देना चाहिए.