Farmer protest: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture minister Narendra Singh Tomar) ने तीन कृषि कानूनों (Farm bill) का विरोध कर रहे किसानों से अपना आंदोलन खत्म कर घर जाने का आग्रह किया है. कृषि मंत्री ने कहा कि MSP को और पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने एक कमेटी बनाने की घोषणा की है, इसमें आंदोलनरत किसानों को भी शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पराली जलाने पर किसानों को सजा नहीं दी जाएगी, इसे अपराध की श्रेणी से बाहर रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Farmers' Tractor Rally: संसद तक 'ट्रैक्टर मार्च' टला, अगली बैठक में तय होगी आंदोलन की दिशा
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा कि तीनों कृषि कानून वापस लेने की किसानों की मांग मान ली गई है. ऐसे में मैं समझता हूं कि आंदोलन का अब कोई मतलब नहीं बनता. इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद सत्र शुरू होने के बाद तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाएगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि जहां तक मुआवजे और केस वापस लेने का सवाल है, राज्यों की सरकारें केस की गंभीरता के हिसाब से इसे लेकर फैसला लेंगी. उन्होंने कहा कि मुआवजा भी राज्यों का विषय है.