PM Modi In UP: यूपी में अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले सूबे को केन्द्र सरकार की ओर से ढरों सौगातें मिल रही हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) यूपी के सिद्धार्थनगर पहुंचे और प्रदेश को एक साथ नौ मेडिकल कॉलेज का दिवाली गिफ्ट दिया. ये कॉलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर जिलों में हैं.
ये भी पढ़ें | Maharashtra: सांसद संजय पाटिल बोले- ED मेरे पीछे नहीं पड़ेगी, क्योंकि मैं भाजपा सांसद हूं
इस दौरान PM ने सीधे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले गरीबों के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की साइकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी. क्या कभी किसी को याद पड़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो.
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि साल 2014 से पहले हमारे देश में मेडिकल की सीटें 90 हज़ार से भी कम थीं लेकिन बीते सात सालों में इनमें 60 हजार नई सीटें जुड़ गई हैं.