प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के साथ फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन (India and UK) व्यापार और रक्षा वार्ता की समीक्षा तथा जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही दोनों नेताओं ने भारत-यूके एजेंडा 2030 और अफगानिस्तान सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि ब्रिटेन द्वारा ‘भारतीय टीके को मान्यता देने’ के कदम का दोनों पक्षों ने स्वागत किया.
Afghanistan: US और UK ने काबुल में रह रहे अपने नागरिकों को दी होटलों से दूर रहने की चेतावनी
बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात करके खुशी हुई. हमने भारत-यूके एजेंडा 2030 पर बात की. ग्लासगो में होने वाले सीओपी-26 के संदर्भ में क्लाइमेट एक्शन पर विचारों का आदान-प्रदान किया और अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचारों को साझा किया.
बता दें कि सितंबर में यात्रा और क्वारंटाइन नियमों को लेकर भारत और ब्रिटेन के बीच एक कूटनीतिक विवाद था. इस मुद्दे के बाद पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यह पहली बातचीत थी, जिस वजह से काफी अहम माना जा रहा है.