पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नवंबर में तीन बार दुनिया के अलग-अलग मंचो पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आमना-सामना हो सकता है. यह पहला मौका होगा जब दोनों नेता सीमा तनाव के बीच एक साथ होंगे. शंघाई शिखर वार्ता से इन मुलाकातों का सिलसिला शुरू होगा. 10 नवंबर को SCO के मंच पर मुलाकात निर्धारित है. वहीं 17 नवंबर की ब्रिक्स शिखरवार्ता के दौरान दोनों नेता आमने सामने होंगे. सबसे आखिर में 21 से 22 नवंबर तक चलने वाली G20 summit में भी PM मोदी और चीनी राष्ट्रपति का आमना-सामना हो सकता है. रूस ब्रिक्स और एससीओ समिट के दौरान आयोजन की अध्यक्षता करेगा. वहीं G-20 समिट की शुरुआत रियाद की ओर से की जाएगी.