संवैधानिक पद पर 20 साल पूरे होने के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोचा था.
उत्तराखंड के ऋषिकेश AIIMS में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम बोले- 20 साल पहले आज ही के दिन मुझे गुजरात के सीएम के रूप में जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री के पद से प्रधानमंत्री के पद तक उठूंगा.
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अब देश में हर जिला पीएम केयर्स फंड के तहत लगाए गए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से कवर हो चुका है. अब तक 1150 से ज्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर चुके हैं. इससे दूर दराज वाले इलाकों में भी वेंटिलेटर्स की सुविधा मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें| Farmers: अब अंबाला में किसान पर BJP सांसद के काफिले की गाड़ी चढ़ने का आरोप, हमलावर हुआ विपक्ष