प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, वो बाइडेन के साथ काम करने का इंतजार कर रहे हैं ताकि भारत-अमेरिकाके रिश्तों को और मजबूत कर सकें. पीएम ने आगे लिखा, अमेरिका के लिए एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं. हम आम चुनौतियों का सामना करने को लेकर और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े हैं. पीएम मोदी ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, भारत-अमेरिका साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारित है. हमारे पास कई द्विपक्षीय एजेंडे हैं जिनमें बढ़ती आर्थिक साझेदारी और लोगों का जुड़ाव शामिल है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिकी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए साथ काम करने को लेकर मैं समर्पित हूं.