G20 Summit: G-20 सम्मेलन के लिए रोम में मौजूद प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भारत साल 2022 के अंत कर पांच सौ करोड़ कोरोना वैक्सीन (Cororna Vaccine) की डोज़ का उत्पादन करने के लिए तैयार है. यह न केवल हमारे लिए बल्कि दुनिया के लिए भी उपलब्ध होगा. PM मोदी ने ये बातें G-20 के एक अहम सत्र के दौरान कही. उन्होंने दुनिया को 'वन अर्थ वन हेल्थ' का मंत्र भी दिया.
ये भी पढें: Modi Meet Pope: पीएम मोदी से पहली मुलाकात में ही पोप ने स्वीकारा भारत आने का न्यौता
विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रंगला के मुताबिक PM ने अपने संबोधन में डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन का भारत में बड़े पैमान पर इस्तेमाल हो रहा है. इसे जितनी जल्दी मंजूरी मिलेगी हम उतनी ही तेजी से दुनिया की सहायता कर पाएंगे. PM मोदी ने महामारी के दौरान 150 देशों को वैक्सीन सहायता देने के भारत के योगदान का भी जिक्र किया.