रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में स्वदेशी अर्जुन मेन बैटल टैंक सेना को सौंपा. अब ये नया टैंक देश की सेना को और भी ज्यादा मजबूत बनाएगा. मौके पर थलसेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी थे. अर्जुन टैंक को DRDO ने विकसित किया है. इस स्वदेशी युद्ध टैंक का डिजाइन, विकास और निर्माण सीवीआरडीई, डीआरडीओ ने 15 अकादमिक संस्थानों, 8 प्रयोगशालाओं और कई एमएसएमई के साथ मिलकर किया है. ये टैंक सेना के पहले बैच में शामिल होंगे.अर्जुन टैंक से सेना में बख्तरबंद कोर में दो रेजिमेंट बनाई जाएगी.